भारतीय संविधान पीडीऍफ़ फ़ाइल् हिन्दी में
बाबासाहेब के नाम से दुनियाभर में लोकप्रिय डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक समाज
सुधारक, एक दलित राजनेता होने के साथ ही विश्व स्तर के
विधिवेत्ता व भारतीय
संविधान के मुख्य शिल्पकार थे। भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश
26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान के उस प्रारूप को स्वीकार
किया, जिसे डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में ड्राफ्टिंग कमेटी
ने तैयार किया था. इसी रूप में संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ और भारत एक गणराज्य बना
स्वतंत्रता, समता, बंधुता, न्याय, विधि का शासन, विधि के समक्ष समानता
लोकतांत्रिक प्रक्रिया और धर्म, जाति, लिंग और अन्य किसी भेदभाव
के बिना
सभी व्यक्तियों के लिए गरिमामय
जीवन भारतीय संविधान का दर्शन एवं आदर्श
है. ये सारे शब्द डॉ. आंबेडकर
के शब्द और विचार संसार के बीज शब्द हैं. इस
शब्दों के निहितार्थ को भारतीय
समाज में व्यवहार में उतारने के लिए वे
आजीवन संघर्ष करते रहे. इसकी
छाप भारतीय संविधान में देखी जा सकती है
दोस्तो ऐसा देख गया है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में संविधान
पर आधारित प्रश्न हमेशा ही पूछे जाते इसलिए इन प्रतियोगियों की जरुरत को
ध्यान में रखते हुए हमने भारतीय संविधान की
विशेषताओं’ पर आधारित हिन्दी में पीडीऍफ़ फ़ाइल तैयार की है उम्मीद की
जाती है ये पीडीऍफ़ फ़ाइल् आपके लिए उपयोगी होंगेl
भीमराव अम्बेडकर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे
PDF को Download करने के लिए नीचे बटन पर Click करें। ताकि Download Button पर क्लिक करने के बाद आप PDF को Phone में Download कर पाएँ
PDF को Download करने के लिए नीचे बटन पर Click करें। ताकि Download Button पर क्लिक करने के बाद आप PDF को Phone में Download कर पाएँ
Leave a Comment